केरल में बस के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

img

इडुक्की (केरल), सोमवार, 06 जनवरी 2025। केरल में इडुक्की के पुल्लूपारा के निकट सोमवार को ‘केरल राज्य परिवहन निगम’ (केएसआरटीसी) की एक बस के खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बस में 34 लोग सवार थे और यह बस तमिलनाडु के तंजावुर से अलप्पुझा जिले के मावेलीकारा जा रही थी तभी सुबह करीब छह बजे यह हादसा हुआ। सभी मृतक मावेलीकारा के निवासी थे।

पुलिस ने बताया कि शवों को मुंडाकायम के एक निजी अस्पताल में भेजा गया है और पोस्टमॉर्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घायलों को मुंडाकायम और कंजिराप्पल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार ब्रेक फेल होने के कारण कुट्टिक्कनम और मुंडाकायम के बीच ढलान वाले रास्ते पर यह दुर्घटना हुई। इस बीच परिवहन मंत्री के बी गणेश कुमार ने संयुक्त परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) को घटना की तत्काल जांच करने का निर्देश दिया। मंत्री रोशी ऑगस्टीन और वी एन वासवन तथा जिला कलेक्टर वी विघ्नेश्वरी ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement