अगले चुनाव में जदयू को 20 सीट भी नहीं मिलेगी : प्रशांत

img

पटना, सोमवार, 23 दिसम्बर 2024। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)में चल रही खींचतान पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि जनता दल यूनाईटेड (जदयू) , राजग के साथ लड़े या महागठबंधन के साथ, अगले चुनाव में उन्हें 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी। किशोर ने सोमवार को कहा कि आज यदि बिहार की जनता किसी से सबसे ज्यादा नाराज है, तो वो नीतीश कुमार हैं। जनता नीतीश के अफसर राज से परेशान है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी जानती है कि श्री कुमार आज राजनीतिक बोझ बन चुके हैं और कोई कंधा उन्हें उठा नहीं सकता। लेकिन नियति ने भी ऐसी व्यवस्था बना दी है जिसके चलते भाजपा के लिए मजबूरी हो गई है कि उन्हें अगला चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ना होगा और श्री कुमार ही राजग का चेहरा होंगे, जन सुराज पार्टी के लिए इससे अच्छी बात और कुछ नहीं हो सकती।

किशोर ने राजग की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को चुनौती दी है कि यदि उसमें हिम्मत है तो वह अगला चुनाव श्री कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके लड़े। यदि ऐसा हुआ तो जो 2020 के चुनाव में जदयू के साथ हुआ, वही इस बार जदयू के साथ-साथ भाजपा के साथ भी होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार के बच्चों की चिंता करने की बजाये भाजपा ने दिल्ली में चंद सांसदों के लालच में बिहार को श्री कुमार के हवाले कर दिया,जबकि भाजपा जानती है कि नीतीश कुछ नहीं कर रहे हैं, इसलिए अगले चुनाव में जनता जदयू और भाजपा दोनों को सबक सिखाएगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement