बस्तर सड़क दुर्घटना में मरनेवालों की संख्या छह हुई

जगदलपुर, रविवार, 22 दिसम्बर 2024। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कोलेंग-चांदामेटा क्षेत्र में हुई दुर्घटना के घायलों में से दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या छह हो गई जबकि 43 घायलों का विभिन्न स्थानों पर इलाज किया जा रहा है। शनिवार को हुई इस दुर्घटना में मौके पर तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई थी। घायलों का प्राथमिक उपचार कोलेंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद 45 लोगों को मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। घायलों में से दो की मृत्यु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचने के दौरान हो गई। पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के लिए रात में ही रवाना कर दिया गया। अभी 38 घायल व्यक्तियों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में जारी है।
मृतकों में हूंगा की पत्नी बुधरी, सन्ना की पत्नी पायके, देवा, बुको मडकामी, बोधा की पत्नी बुधरी और हुरा शामिल हैं जो सभी चांदामेटा के निवासी हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने ट्वीटर अकाउंट से मृत व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की है और घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर हरिस एस ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के लिए सभी आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना के समय कलेक्टर कोलेंग क्षेत्र में दौरा कर रहे थे लेकिन जब दुर्घटना की सूचना उनको मिली तो वे स्वयं कोलेंग स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित होकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा देने और एडमिट करवाने की व्यवस्था का जायजा लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


Similar Post
-
महाकुंभ मेले में तुलसी मार्ग पर शिविर में लगी आग, कई शिविर जलकर खाक
महाकुंभनगर, शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2025। महाकुंभ नगर में सेक्टर 18 त ...
-
ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के मित्र, फिर भारतीय नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों: सपा सांसद
नई दिल्ली, शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2025। समाजवादी पार्टी (सपा) के सां ...
-
बंगाल के नदिया में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, कुछ लोग घायल
कोलकाता, शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2025। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले म ...