राहुल नार्वेकर निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष बने
![img](Admin/upload/1733737379-100.jpg)
मुंबई, सोमवार, 09 दिसम्बर 2024। भारतीय जनता पार्टी के विधायक राहुल नार्वेकर को सोमवार को निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया क्योंकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल करने से मना कर दिया था। नार्वेकर 14वीं विधानसभा में ढाई साल तक अध्यक्ष रहे थे और उन्होंने शिवसेना तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले दिए। वह मुंबई की कोलाबा विधानसभा सीट से फिर से चुने गए। नार्वेकर ने उन्हें एक बार फिर मौका देने के लिए शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा एक अलग तरह की पार्टी है। जब किसी को कोई जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो उसकी उम्र या अनुभव मायने नहीं रखता, बल्कि उसकी योग्यता मायने रखती है। भाजपा ने लगातार युवाओं को बढ़ावा दिया है और मेरा चयन इस विश्वास की पुष्टि करता है। उन्होंने विपक्ष पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि “अतीत में कई लोगों ने मेरी आलोचना की है। हालांकि आलोचना के अलावा उन्होंने और कुछ नहीं किया है। पार्टी विभाजन के मुद्दों पर मेरे निर्णयों में कोई भी खामी साबित करने में विपक्ष सफल नहीं हुआ है।
![](img/fb-share.png)
![](img/google-plus.png)
Similar Post
-
एसजीपीसी ने पंजाब में ‘इमरजेंसी’ फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
अमृतसर, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। एसजीपीसी ने बृहस्पतिवार को पंजा ...
-
किसानों को नजरंदाज नहीं किया जा सकता: धनखड़
नई दिल्ली, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ...
-
केन्द्र सरकार ने की आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा
नई दिल्ली, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। केन्द्र सरकार ने दिल्ली विधा ...