मुर्मु चार दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंची

img

चेन्नई, बुधवार, 27 नवंबर 2024। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बुधवार को चार दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंची। श्रीमती मुर्मु विशेष विमान से कोयंबटूर में सुलुर हवाईअड्डे पर उतरी, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद वह पहाड़ी जिले नीलगिरी के उदगमंडलम में राजभवन में रात्रि विश्राम के लिए रवाना हो गयी। तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने वहां उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति 28 नवंबर को रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज , वेलिंगटन के संकाय एवं छात्र अधिकारियों को संबोधित करेगी। वह 29 नवंबर को आदिवासी महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों एवं आदिवासी समुदाय के प्रमुख सदस्यों से नीलगिरी जिले के उदगमंडलम स्थित राजभवन में बातचीत करेंगी। राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्रीमती मुर्मु 30 नवंबर को तिरुवरुर में तमिलनाडु के केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेगी। राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement