‘आप’ सांसद ने चंडीगढ़ में हरियाणा को जमीन देने के मुद्दे पर चर्चा के लिए शाह से की मुलाकात की मांग
चंडीगढ़, रविवार, 17 नवंबर 2024। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हरियाणा को चंडीगढ़ में विधानसभा भवन के निर्माण के लिए 10 एकड़ जमीन आवंटित करने के केंद्र के कथित कदम पर चिंता जताई। गृह मंत्री को लिखे पत्र में कंग ने कहा कि चंडीगढ़ जिस जमीन पर बना है वह कभी पंजाबी भाषी 50 गांवों की थी और उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हरियाणा को जमीन आवंटित करने के कथित कदम से पंजाब के लोगों में व्यापक असंतोष पैदा हुआ है। पत्र में कहा, ‘‘मैं चंडीगढ़ में हरियाणा सरकार को उनका विधानसभा भवन बनाने के लिए भूमि आवंटित करने के केंद्र सरकार के हालिया प्रस्ताव पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करता हूं।’’ इसमें कहा गया, ‘‘यह घटनाक्रम पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में जमीन पर अतिक्रमण का प्रयास है।’’
उन्होंने चंडीगढ़ के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चंडीगढ़ जिस जमीन पर बना है वह कभी पंजाबी भाषी 50 गांवों की थी। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने अपनी राजधानी बनाने के लिए अपनी जमीन का त्याग किया था और विधानसभा भवन के लिए हरियाणा को जमीन आवंटित करने का कोई भी कदम लंबे समय से जारी प्रतिबद्धता को कमजोर करेगा। आनंदपुर साहिब के सांसद ने कहा, ‘‘हाल के घटनाक्रम से पंजाब के लोगों में व्यापक असंतोष पैदा हुआ। पंजाब के लोग इसे पूर्ववर्ती केंद्र सरकारों द्वारा की गई प्रतिबद्धताओं से पीछे हटने के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रस्ताव केवल क्षेत्रीय मुद्दा नहीं है, बल्कि पंजाब के लोगों के अधिकारों का अपमान है।’’
‘आप’ की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता कंग ने इस मामले पर विस्तार से चर्चा करने के लिए गृह मंत्री के साथ तत्काल बैठक का अनुरोध किया तथा एक ऐसे निष्पक्ष समाधान की मांग की जो चंडीगढ़ के गठन के हितों और ऐतिहासिक महत्व का सम्मान करता हो। कंग ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इस प्रस्ताव पर पुनर्विचार करेगी और पंजाब के लोगों की चिंताओं को दूर करेगी। पंजाब की सत्तारूढ़ ‘आप’ और राज्य के विपक्षी दलों ने विधानसभा भवन के निर्माण के लिए हरियाणा को चंडीगढ़ में 10 एकड़ भूमि आवंटित करने के केंद्र के कथित कदम की आलोचना की है।
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कथित तौर पर हरियाणा सरकार द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन को यहां दूसरा विधानसभा भवन बनाने के लिए भूमि के बदले में दी गई भूमि के लिए पर्यावरण मंजूरी दे दी है। हरियाणा सरकार ने चंडीगढ़ में आईटी पार्क रोड के पास 10 एकड़ भूमि के बदले पंचकूला में 12 एकड़ भूमि की पेशकश की है। वर्तमान में, पंजाब और हरियाणा की अलग-अलग विधानसभाएं एक ही भवन परिसर में हैं जो दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा सचिवालय से सटी हुई है।
Similar Post
-
महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुई उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
महाकुंभ नगर (उप्र), बुधवार, 22 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश मंत्रिमं ...
-
तेलंगाना सरकार ने दावोस में एमईआईएल के साथ किए तीन बड़े समझौते
हैदराबाद, बुधवार, 22 जनवरी 2025। तेलंगाना सरकार ने मंगलवार शाम ...
-
राजस्थान के अनेक इलाकों में सर्दी का दौर जारी
जयपुर, बुधवार, 22 जनवरी 2025। राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी का ...