बाढ़ सुरक्षा प्रबंध और जल के सदुपयोग के लिए ‘वॉटर ग्रिड’ स्थापित होगा: रावत

img

जयपुर, रविवार, 15 सितम्बर 2024। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शनिवार को कहा कि राज्य में बाढ़ प्रबंधन के साथ-साथ पानी के सदुपयोग के लिए ‘रन ऑफ वाटर ग्रिड’ की स्थापना की जाएगी जिस पर 30000 करोड़ रुपए व्यय होंगे। रावत राज्य भर में आयोजित राजस्थान जल महोत्सव के तहत नेवटा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल झूलनी एकादशी के दिन पूरे राज्य में ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर राजस्थान जल महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से जल संरक्षण पर जागरूकता और जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

राज्य के पूर्ण भरे जलाशयों एवं 385 बांधों पर जल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने भाग लिया तथा जल देवता की पूजा-अर्चना की। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों एवं आमजन के लिए सिंचाई एवं पेयजल को प्राथमिकता देते हुए ईआरसीपी जैसी महत्वपूर्ण परियोजना पर काम शुरू किया है। उनका कहना था कि इसमें पार्वती- कालीसिंध – चंबल नदी के अधिशेष जल को राज्य के 21 जिलों में सिंचाई एवं पेयजल के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

जल संसाधन मंत्री ने कहा कि इस वर्ष मानसून ने राजस्थान पर विशेष कृपा की है और अच्छे मानसून के कारण राज्य के बांध कुल भराव क्षमता के 84.88 प्रतिशत तक भर चुके हैं, 385 बांध पूर्ण रूप से भर चुके हैं और उनसे पानी बह रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में सामान्य से 63.71 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। रावत ने इससे पहले नेवटा गांव के शिव मंदिर में जलाभिषेक किया तथा कलश पूजन कर गांव की महिलाओं को कलश देकर मंदिर से नेवटा बांध तक कलश यात्रा को रवाना किया।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement