छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद्युत शाखा के छात्रों ने मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर बनाया है। महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा व विभागाध्यक्ष सुनील जांगिड के निर्देशन में तृतीय वर्ष के विद्युत शाखा के छात्रों द्वारा मिट्टी के कुल्हड़ के इस्तेमाल से बनाए इस कूलर में घास की जगह मिट्टी के कुल्हड का इस्तेमाल हवा को ठंडा करने के लिए किया गया है। प्रोजेक्ट इंचार्ज विद्युत हनी कुमार मौर्य ने बताया कि छात्रों ने वेस्ट से बेस्ट थीम पर कार्य किया और कूलर का निर्माण किया है। इसका खर्च घास की तुलना में कम है। पानी की खपत बहुत कम है और ठंडक अधिक है। इसका निर्माण तृतीय वर्ष के छात्र राज शर्मा, मोहन लाल मीणा, अरविंद पटेल, विक्रम जोगी, तन्मय जांगिड द्वारा किया गया है। प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को "वेस्ट से बेस्ट" थीम पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
Similar Post
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...
-
उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेन
उदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ...