असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी

img

असीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में हलचल मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण रात के अंधेरे में खुदाई के लिए उमड़ रहे हैं। हालात यह हैं कि आसपास के गांवों से लोग गुपचुप तरीके से यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रशासन अब तक पूरी तरह बेखबर बना हुआ है। स्थानीय निवासी वसीम ने बताया कि कई ग्रामीण बीते कुछ दिनों से असीरगढ़ क्षेत्र में खुदाई कर रहे हैं और सोने के सिक्के मिलने की पुष्टि भी की है। यह खबर आग की तरह फैल गई, जिससे रात में खुदाई करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। मामले पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने कहा, "अगर ऐसी कोई गतिविधि हो रही है, तो इसकी जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।" असीरगढ़ किला ऐतिहासिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण रहा है। इसे "दक्षिण का द्वार" भी कहा जाता है। इतिहासकारों के अनुसार, इस क्षेत्र में मुगल काल से लेकर मराठा शासन तक अपार धन-संपत्ति थी। इससे पहले भी यहां पुराने सिक्के और धरोहरें मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement