उड़ान प्रशिक्षण संगठन ‘अल्केमिस्ट एविएशन’ की मंजूरी निलंबित

नई दिल्ली, गुरुवार, 29 अगस्त 2024। विमानन नियामक, नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटना को देखते हुए ‘आडिट’ करने के बाद ‘अल्केमिस्ट एविएशन’ की मंजूरी निलंबित कर दी है। आडिट में पाया गया कि उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) नियमों का अनुपालन नहीं कर रहा था। यह कदम संगठन के प्रशिक्षु विमान की घातक दुर्घटना के दो सप्ताह से भी कम समय में उठाया गया है। दुर्घटना में विमान सवार प्रशिक्षक और प्रशिक्षु पायलट दो लोगों की मौत हो गई थी। झारखंड में 20 अगस्त को हुई दुर्घटना के बाद डीजीसीए ने 23 और 24 अगस्त को ‘अल्केमिस्ट एविएशन’ का विशेष सुरक्षा ‘आडिट’ किया।
डीजीसीए ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आडिट के दौरान कई गंभीर कमियां और नियामक प्रावधानों का गैर-अनुपालन पाया गया।’’ झारखंड के जमशेदपुर सोनारी हवाई अड्डे पर ‘अल्केमिस्ट एविएशन’ एक स्थानीय ईकाई है। नियामक ने कहा कि उसने ‘अल्केमिस्ट एविएशन’ को एफटीओ के रूप में काम करने के लिए दी गई मंजूरी को निलंबित कर दिया है। इसमें कहा गया, ‘‘अनिवार्य अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एफटीओ को नए सिरे से सुधार प्रक्रिया से गुजरना होगा।’’


Similar Post
-
केदारनाथ यात्रा मार्ग: बीमार घोड़े-खच्चरों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा चारा
रूद्रप्रयाग/देहरादून, गुरुवार, 08 मई 2025। उत्तराखंड में श्री क ...
-
पंजाब सरकार ने बीबीएमबी को अतिरिक्त पानी छोड़ने से रोका
नंगल, गुरुवार, 08 मई 2025। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बै ...
-
देहरादून से गंगोत्री जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच महिला सहित छह लोगों की मौत
देहरादून, गुरुवार, 08 मई 2025। उत्तराखंड के देहरादून से उत्तरका ...