दिल्ली के जगतपुरी में कलस्टर बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली, गुरुवार, 29 अगस्त 2024। पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में बृहस्पतिवार को एक कलस्टर बस आग लगने से खाक हो गई। इसमें करीब 50 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कलस्टर बसों का संचालन और प्रबंधन ‘दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड’ (डीआईएमटीएस) द्वारा किया जाता है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए बस विनिर्माता द्वारा जांच की जाएगी।
घटना के संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह बस मात्र साढ़े चार साल पुरानी थी। नयी बस में आग लगना चिंता की बात है। आग पिछले हिस्से से शुरू हुई और चालक तथा परिचालक द्वारा इसे बुझाने के प्रयास किए जाने के बावजूद यह फैलती चली गई।’’ दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी अनूप सिंह ने कहा कि सुबह 9:40 बजे फोन के माध्यम से सूचना मिली और आग बुझाने के लिए तीन दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया।
सिंह ने कहा कि वाहन की वातानुकूलन प्रणाली में ‘शॉर्ट सर्किट’ आग लगने का कारण हो सकता है। पुलिस के अनुसार, बस केंद्रीय सचिवालय से सीमापुरी जाने वाले रूट 340 पर चलती थी। प्रत्यक्षदर्शी सुरेंद्र भोला ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार ने बस के इंजन से धुआं निकलता देखा और बस चालक को आगाह किया, जिसने तुरंत बस रोक दी तथा यात्रियों से उतरने के लिए कहा। बताया जाता है कि बस में लगभग 50 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।
डीएफएस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के कारण जगतपुरी यातायात बत्ती के पास भारी जाम लग गया, जिससे अन्य यात्रियों को भी परेशानी हुई। बाद में, यातायात पुलिस ने यातायात को नियंत्रित किया। डीटीसी और क्लस्टर बसों में आग लगने की घटनाओं पर राष्ट्रीय राजधानी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, पिछले आठ साल में दिल्ली में 30 बसों में आग लग चुकी है। 2023 में चार बसों में आग लगी थी। पिछले साल सरकार ने दिल्ली विधानसभा को सूचित किया था कि आग लगने की घटनाओं के पीछे ‘शॉर्ट-सर्किट’ सबसे आम कारण है, जो कि अधिकतर 12 साल पुरानी बसों में होता है। परिवहन विभाग ने पिछले कुछ साल में आग लगने के कारणों की जांच के लिए अलग-अलग समितियां गठित की हैं। आग लगने के सामान्य कारण ‘शॉर्ट-सर्किट’ और इंजन का अधिक गर्म होना है। वाहन चालकों ने भी तकनीकी समस्याओं को चिह्नित किया है।


Similar Post
-
अंदरुनी कलह की अटकलों के बीच मान तथा पंजाब के पार्टी विधायकों से मुलाकात करेंगे केजरीवाल
चंडीगढ़, सोमवार, 10 फ़रवरी 2025। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय ...
-
कल्याणकारी योजनाओं से पहले संपदा विकास होना चाहिए: तेदेपा सांसद
नई दिल्ली, सोमवार, 10 फ़रवरी 2025। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के ...
-
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में तलाशी अभियान के दौरान हथियार बरामद
श्रीनगर, सोमवार, 10 फ़रवरी 2025। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले ...