जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: नेकां नेता सकीना इटू ने दमहाल हंजीपोरा सीट से नामांकन भरा

श्रीनगर, शुक्रवार, 23 अगस्त 2024। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की नेता एवं पूर्व मंत्री सकीना इटू ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की दमहाल हंजीपोरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इटू ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुलगाम के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पार्टी के अन्य नेता भी थे। अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी के सभी उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की सहमित से, हमारी वरिष्ठ नेता एवं सहयोगी सकीना इटू ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हमें उम्मीद है कि इटू के साथ-साथ हमारे चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने वाला हर उम्मीदवार जीत दर्ज करेगा।’’ अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी ने लोगों के सामने अपना घोषणापत्र रखा है और ‘‘यह कहना गलत नहीं होगा कि शायद कोई अन्य पार्टी अगले पांच वर्षों के लिए इससे बेहतर घोषणापत्र या कार्यक्रम या एजेंडा नहीं ला सकती है’’। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि जब जम्मू-कश्मीर के लोग अगले पांच वर्षों के लिए अपनी सरकार चुनने को लेकर फैसला करेंगे, तो वे नेकां को यहां की जनता की सेवा का मौका जरूर देंगे।’’
उमर अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि इटू भारी मतों के अंतर से जीतेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस सीट से बड़ी जीत की उम्मीद है। अच्छी शुरुआत का मतलब है आधी जीत। मुझे लगता है कि आज की शुरुआत अच्छी रही है और ईश्वर की दुआ से इसका असर अन्य सीट पर भी दिखेगा।’’ पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान तीन चरणों-18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर, में होंगे। मतगणना चार अक्टूबर को होगी।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...