कांग्रेस विधायकों ने राजस्थान विधानसभा में रातभर धरना दिया
जयपुर, मंगलवार, 06 अगस्त 2024। विधायक मुकेश भाकर को निलंबित किए जाने और उन्हें सदन से बाहर ले जाने के लिए मार्शल द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस के लगभग 50 विधायकों ने सोमवार को पूरी रात विधानसभा में आसन के सामने धरना दिया। कांग्रेस के विधायकों ने यह धरना सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे शुरू किया था और वे पूरी रात सदन में बैठे रहे। विधायक सदन में गद्दे बिछाकर धरने पर बैठे और रात भर भजन गाए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंगलवार सुबह ‘एक्स’ पर धरने की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘रात्रि विश्राम और धरना, राजस्थान विधानसभा, जयपुर।’
उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम सभापति संदीप शर्मा ने निलंबित किए गए कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को सदन से बाहर जाने को कहा था। इसके बाद, मार्शल और कांग्रेस के विधायकों के बीच तनातनी और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई थी। सभापति ने सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी थी। कांग्रेस की महिला विधायकों ने आरोप लगाया था कि मार्शल ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद पार्टी विधायक धरने पर बैठ गए।
Similar Post
-
रिपुन बोरा कांग्रेस में लौटे, पार्टी ने किया स्वागत
गुवाहाटी, रविवार, 08 सितम्बर 2024। कांग्रेस की असम इकाई के पूर् ...
-
जंगली जानवर के हमले में चार लोग घायल
संभल, रविवार, 08 सितम्बर 2024। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बहज ...
-
हिमाचल में बारिश के कारण 60 से अधिक सड़कें हुईं अवरुद्ध
शिमला, रविवार, 08 सितम्बर 2024। हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 6 ...