जीएमडीसी का जून तिमाही का मुनाफा 16 प्रतिशत घटकर 184 करोड़ रुपये पर

गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जीएमडीसी) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 15.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 184.05 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 218.70 करोड़ रुपये रहा था। जीएमडीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी आमदनी हालांकि बढ़कर 877.90 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 826.77 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का कुल लिग्नाइट उत्पादन बढ़कर 22.96 लाख टन हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18.27 लाख टन था। जीएमडीसी के प्रबंध निदेशक रूपवंत सिंह ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही कंपनी के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई। इस दौरान कंपनी की रणनीतिक पहल के कारण परिचालन से उल्लेखनीय राजस्व प्राप्त हुआ। जीएमडीसी देश की दूसरी सबसे बड़ी लिग्नाइट उत्पादक कंपनी है। यह लिग्नाइट की शीर्ष विक्रेता भी है।


Similar Post
-
आईटीसी ने श्रेष्ठा नेचुरल का अधिग्रहण पूरा किया
विविध क्षेत्रों से जुड़ी आईटीसी ने श्रेष्ठा नेचुरल बायोप्रोडक्ट् ...
-
भारत ऊर्जा भंडारण सप्ताह में 200 से अधिक कार विनिर्माता लेंगे हिस्सा
भारत ऊर्जा भंडारण सप्ताह (आईईएसडब्ल्यू) में 200 से अधिक घरेलू यात्री ...
-
एयरटेल ने कर्नाटक में 1.80 लाख संदिग्ध लिंक पर लगाई रोक
दूरसंचार सेवाप्रदाता भारती एयरटेल ने बुधवार को दावा किया कि उसने ऑ ...