केंद्रीय बजट में केरल की उपेक्षा के खिलाफ माकपा ने की विरोध प्रदर्शन की घोषणा
तिरुवनंतपुरम, बुधवार, 24 जुलाई 2024। केरल की सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट में राज्य की कथित उपेक्षा के खिलाफ दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। एक बयान में वाम दल ने आरोप लगाया कि केंद्र ने केरल की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की मांग को भी नजरअंदाज कर दिया है। बयान में कहा गया कि पार्टी बुधवार से विरोध प्रदर्शन करेगी। माकपा ने कहा, ‘‘बजट में केरल की उपेक्षा एक गंभीर मुद्दा है जिस पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।’’
पार्टी ने कहा, ‘‘बजट में तीसरी रेलवे लाइन, सबरी रेलवे परियोजना, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विशेष वित्तीय पैकेज आदि किसी भी मांग पर विचार नहीं किया गया है।’’ माकपा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान और मनरेगा जैसी केंद्रीय योजनाओं के लिए आवंटन में कटौती से आम लोगों के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए माकपा ने कहा कि केरल से लोकसभा सीट जीतने के बाद सभी मुद्दों को हल करने का भाजपा का वादा झूठा साबित हुआ है।
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
