आईएनएस ब्रह्मपुत्र को हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा, लापता नौसैनिक की तलाश जारी : नौसेना उपप्रमुख
नई दिल्ली, मंगलवार, 23 जुलाई 2024। नौसेना के उपप्रमुख वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने मंगलवार को कहा कि आग लगने के बाद एक तरफ झुके स्वदेशी युद्धपोत ‘आईएनएस ब्रह्मपुत्र’ को सीधा किया जा सकता है और घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा। वाइस एडमिरल स्वामीनाथन ने कहा कि रविवार को भड़की आग के बाद लापता हुए नौसैनिक को युद्धपोत से बाहर निकलते देखा गया था और उसकी तलाश जारी है।
नौसेना ने एक विज्ञप्ति में बताया था कि मुंबई नौसैन्य डॉकयार्ड में खड़े बहुउद्देशीय युद्धपोत ‘आईएनएस ब्रह्मपुत्र’ पर 21 जुलाई की शाम को मरम्मत कार्य के दौरान आग लग गई थी। इसमें बताया गया था कि युद्धपोत के चालक दल ने डॉकयार्ड में तैनात दमकल कर्मियों और वहां खड़े अन्य जहाजों के कर्मचारियों की मदद से सोमवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया था। विज्ञप्ति के मुताबिक, आग से युद्धपोत एक तरफ (बंदरगाह की ओर) झुक गया और तमाम कोशिशों के बावजूद उसे सीधा नहीं किया जा सका।
दक्षिण गोवा के वास्को में वाइस एडमिरल स्वामीनाथन ने कहा, “यह एक दुखद घटना है, लेकिन नौसेना इसकी जांच करेगी। जो भी सुधारात्मक कदम उठाने की जरूरत होगी, वे जरूर उठाए जाएंगे।” उन्होंने कहा, “आग को बुझाने के लिए बहुत ज्यादा पानी का इस्तेमाल किया गया। संभवत: इसी के कारण युद्धपोत का संतुलन बिगड़ गया और यह एक तरफ झुक गया। अभी यह ‘जेटी’ (घाट) पर टिका हुआ है।” वाइस एडमिरल स्वामीनाथन ने कहा, “पानी निकालने के बाद युद्धपोत को एक बार फिर सीधा किया जा सकता है और हम नुकसान का आकलन भी कर सकते हैं।” घटना के बाद लापता नौसैनिक के बारे में पूछे जाने पर नौसेना उपप्रमुख ने कहा, “हमें नहीं मालूम कि वह नौसैनिक कहां है। उसे जहाज से बाहर आते देखा गया था। उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं।”
Similar Post
-
एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 ...
-
आंध्र प्रदेश में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 20 यात्री घायल
चित्तूर (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। आंध्र प्रदेश र ...
-
प्रशांत किशोर का नाम बिहार, पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज
कोलकाता, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने ...
