सनोफी 2030 तक हैदराबाद जीसीसी में 3,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

img

सनोफी हेल्थकेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को यहां अपने वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) के विस्तार की घोषणा की। कंपनी की इसमें अगले छह साल में 40 करोड़ यूरो यानी करीब 3,600 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। इसमें से 10 करोड़ यूरो अगले साल तक डाले जाएंगे। सनोफी की कार्यकारी उपाध्यक्ष-कारोबारी परिचालन मैडेलीन रोच ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अगले दो वर्षों में इस जीसीसी का विस्तार लगभग 2,600 कर्मचारियों तक हो जाएगा, जिससे यह सनोफी के चार वैश्विक केंद्रों में सबसे बड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा, “हम काफी महत्वपूर्ण प्रतिबद्धता जताते हैं। यह स्पष्ट रूप से एक दीर्घकालिक रणनीति है। यहां अपना गहरा प्रभाव स्थापित करने के लिए हम 2030 तक €40 करोड़ यूरो की प्रतिबद्धता जताने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि केंद्र में फिलहाल 1,000 कर्मचारी हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement