तमिलनाडु : स्टालिन ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नाश्ता योजना का विस्तार किया

img

चेन्नई, सोमवार, 15 जुलाई 2024। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिए चलाई जा रही नाश्ता योजना का विस्तार राज्य के सहायता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए भी किया। तिरुवल्लूर जिले के सेंट ऐनी स्कूल में सहायता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए इस योजना की शुरुआत करते हुए स्टालिन ने बच्चों को खाना परोसा और उनके साथ बैठकर खाना भी खाया। इस योजना का विस्तार दिवंगत मुख्यमंत्री के कामराज की जयंती के अवसर पर किया जा रहा है। उनकी जयंती को राज्य सरकार ‘कलवी वलार्ची नाल’ (शिक्षा विकास दिवस) के रूप में मनाती है। सरकार ने कहा कि इस कदम से राज्य भर के 3,995 सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों के 2,23,536 बच्चों को लाभ होगा।

मुख्यमंत्री ने पायलट परियोजना के तौर पर इस योजना की शुरुआत 15 सितंबर 2022 को की थी। योजना से राज्य के 1,545 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से पांच तक के 1.14 लाख छात्रों को लाभ मिला। लगभग एक साल बाद 25 अगस्त 2023 को इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया गया, जिससे प्रदेश के 30,992 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के करीब 18.50 लाख छात्र इसके दायरे में आ गए। अब सहायता प्राप्त स्कूलों तक इस योजना के पहुंचने के बाद राज्य के 21.87 लाख बच्चों को नाश्ता मिलेगा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement