नैबफिड ने बॉन्ड के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाए

img

राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण एवं विकास बैंक (नैबफिड) ने मंगलवार को कहा कि उसने सूचीबद्ध बॉन्ड जारी करके 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। नैबफिड ने शेयर बाजार को बताया कि इस निर्गम को निवेशकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली और कुल 12,287 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं। बॉन्ड को 2,000 करोड़ रुपये के आधार निर्गम के मुकाबले छह गुना अभिदान मिला। 

स्थिर नजरिये के साथ ‘एएए’ रेटिंग वाली असुरक्षित गैर-परिवर्तनीय ऋण प्रतिभूतियां 10 साल की अवधि के लिए 7.43 प्रतिशत की वार्षिक कूपन दर पर जारी की गई हैं। जानकारी के मुताबिक प्राप्त बोलियों की कुल संख्या 131 थी, जो बोलियों की विविधता के साथ व्यापक भागीदारी को दर्शाता है। नैबफिड के प्रबंध निदेशक राजकिरण राय ने कहा कि निवेशक वर्ग की व्यापक भागीदारी एक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में भारतीय बुनियादी ढांचे में विश्वास को दर्शाती है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement