स्पर्श सीसीटीवी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 300 करोड़ रुपये करेगी निवेश

img

स्पर्श सीसीटीवी की अगले पांच साल में 300 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही। कंपनी सरकार के ‘मेड इन इंडिया’ (भारत निर्मित) निगरानी उपकरणों के इस्तेमाल पर जोर दिए जाने से उत्पन्न नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए अपनी क्षमताएं बढ़ाना चाहती है। इस निवेश से इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा उपकरणों की अग्रणी विनिर्माता कंपनी को अपने काशीपुर संयंत्र में परिचालन बढ़ाने में मदद मिलेगी।  स्पर्श सीसीटीवी के प्रबंध निदेशक संजीव सहगल ने बयान में कहा, ‘‘ स्पर्श सीसीटीवी की मौजूदा क्षमता 25 लाख यूनिट प्रति वर्ष है। इस निवेश तथा काशीपुर सुविधा के बाद उत्पादन क्षमता 10 लाख यूनिट प्रति माह हो जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण ‘क्लस्टर 2.0’ में उत्तराखंड के काशीपुर में एक प्रमुख इकाई स्थापित करेगी, जिसकी उत्पादन क्षमता 10 लाख प्रति माह होगी। सहगल ने कहा, ‘‘ पिछले वर्ष हरिद्वार में हमने एक नया विनिर्माण संयंत्र खोला था, जिससे हमारी उत्पादन क्षमता 10 लाख इकाई प्रति वर्ष से बढ़कर 25 लाख इकाई प्रति वर्ष हो गई।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement