बिहार में एक और पुल ढहा, कोई हताहत नहीं

सिवान, शनिवार, 22 जून 2024। बिहार के सिवान जिले में शनिवार को एक छोटा पुल ढह गया जो एक सप्ताह से भी कम समय में इस तरह की दूसरी ऐसी घटना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि यह पुल सुबह करीब पांच बजे ढह गया, जो दरौंदा और महाराजगंज ब्लॉक के गांवों को जोड़ने वाली नहर पर बनाया गया था।
जिलाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। यह पुल बहुत पुराना था और संभवत: नहर से पानी छोड़े जाने पर खंभे ढह गए। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि जब तक इस पुल को बहाल नहीं कर दिया जाता, तब तक प्रभावित गांवों के निवासियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।’’ दरौंदा के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सूर्य प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों का दावा है कि पुल का निर्माण 1991 में तत्कालीन महाराजगंज विधायक उमाशंकर सिंह के योगदान से हुआ था।’’ महाराजगंज के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने पुष्टि की कि ‘‘20 फुट लंबी ईंट की संरचना’’ विधायक के स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के माध्यम से बनाई गई थी।
कुमार ने कहा, ‘‘जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’ इससे पहले मंगलवार को अररिया जिले में करीब 180 मीटर लंबा एक नवनिर्मित पुल ढह गया था, जिसके बाद ग्रामीण निर्माण विभाग ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी थी। गौरतलब है कि बिहार में नदियों और अन्य जल निकायों पर बने बड़े और छोटे पुलों से जुड़ी कई दुर्घटनाएं हुई हैं। हालांकि ऐसी घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन इनसे सार्वजनिक कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।


Similar Post
-
मुख्यमंत्री बनने को बेताब शिंदे शिवसेना का भाजपा में विलय के लिए तैयार: राउत
मुंबई, शुक्रवार, 11 जुलाई 2025। शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने ...
-
ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाना साधा : डोभाल
चेन्नई, शुक्रवार, 11 जुलाई 2025। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजि ...
-
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बस के खाई में गिरने से 30 से अधिक लोग घायल
बिलासपुर, शुक्रवार, 11 जुलाई 2025। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जि ...