ओडिशा में नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली विस की सदस्यता की शपथ

img

भुवनेश्वर, मंगलवार, 18 जून 2024। ओडिशा की 17वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को मंगलवार को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शुरू हुआ। नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल रघुवर दास ने विस की तीन दिवसीय सत्र आहुत की है। विस सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार नवनिर्वाचित सदस्यों को 19 जून तक शपथ दिलायी जाएगी और 20 जून को विस के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता एवं विस के प्रोटेम स्पीकर रणेंद्र प्रताप स्वैन ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई।

इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी दो उपमुख्यमंत्रियों कनक वर्धन सिंह देव और प्रवाती परिदा के साथ आज राज्य विधानसभा पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। स्वैन ने सबसे पहले मुख्यमंत्री और उनके दो उपमुख्यमंत्रियों को शपथ दिलाई, जिसके बाद कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने शपथ ली। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शपथ लेने के लिए विधानसभा पहुंचे। श्री पटनायक अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार विपक्ष में बैठेंगे। दरअसल, उन्होंने 2000 से लगातार पांच बार राज्य पर शासन किया है। दिगापहांडी विधानसभा सीट से चुने गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवविर्वाचित सदस्य सिद्धांत महापात्रा सदन की सदस्यता ग्रहण करने के लिए साइकिल से विस पहुंचे। विधानसभा सूत्रों ने बताया कि 146 विधायकों में से 83 पहली बार सदन में आए हैं और सभी नवनिर्वाचित सदस्य अगले दो दिनों के दौरान शपथ लेंगे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement