तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में उप चुनाव के लिए की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

कोलकाता, शुक्रवार, 14 जून 2024। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य की चार विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। ममता बनर्जी नीत पार्टी ने रायगंज सीट से कृष्णा कल्याणी और रानाघाट-दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से मुकुट मणि अधिकारी को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के पूर्व विधायक (दिवंगत) साधन पांडे की पत्नी सुप्ति पांडे को कोलकाता की मानिकतला सीट से उम्मीदवार बनाया गया है वहीं मधुपर्णा ठाकुर को मतुआ बहुल बागदा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। रायगंज और रानाघाट विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों कल्याणी और अधिकारी के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने से रिक्त हुई हैं। दोनों ही लोकसभा चुनाव हार गए हैं। मानिकतला सीट 2022 में साधन पांडे के निधन से रिक्त हुई। बागदा से भाजपा विधायक रहे विश्वजीत दास तृणमूल में शामिल हो गए थे और बनगांव लोकसभा सीट से चुनाव हार गए हैं।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...