तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में उप चुनाव के लिए की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

img

कोलकाता, शुक्रवार, 14 जून 2024। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य की चार विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। ममता बनर्जी नीत पार्टी ने रायगंज सीट से कृष्णा कल्याणी और रानाघाट-दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से मुकुट मणि अधिकारी को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के पूर्व विधायक (दिवंगत) साधन पांडे की पत्नी सुप्ति पांडे को कोलकाता की मानिकतला सीट से उम्मीदवार बनाया गया है वहीं मधुपर्णा ठाकुर को मतुआ बहुल बागदा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। रायगंज और रानाघाट विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों कल्याणी और अधिकारी के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने से रिक्त हुई हैं। दोनों ही लोकसभा चुनाव हार गए हैं। मानिकतला सीट 2022 में साधन पांडे के निधन से रिक्त हुई। बागदा से भाजपा विधायक रहे विश्वजीत दास तृणमूल में शामिल हो गए थे और बनगांव लोकसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement