दूषित पानी पीने से उल्टी-दस्त पीडितों की संख्या बडी, एक की मौत
भिंड, बुधवार, 12 जून 2024। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के फूप कस्बे में दूषित पानी पीने के कारण उल्टी-दस्त से 76 मरीज बीमार हो चुके हैं। इनमें तीन को ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं, एक मरीज की मौत हो गयी है। हालांकि मरीज दूसरी बीमारियों से पीडित था। फूप के ब्लाॅक मेडिकल अधिकारी सिद्धार्थ चाैहान ने आज बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन हालात पर काबू पा लिया गया है। दूषित पानी के कारण यह समस्या बनी है। मरीजों का उचित उपचार कराया गया। एक मरीज की मौत हुई है, जो कि दूसरी बीमारी से पीड़ित था। वहीं तीन मरीज ग्वालियर रैफर किए गए हैं।
कल रात तक मरीजों की संख्या बढकर 76 हो गई। इनमें सात मरीज फूप के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं। एक मरीज जिला अस्पताल में। तीन मरीजों को ग्वालियर रेफर किया गया। बाकी मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बताया गया है वार्ड 7 के रहने वाले बैजनाथ (78) की मौत हो गई। वह भी उल्टी-दस्त से पीड़ित होकर फूप के अस्पताल में भर्ती हुआ था। डॉक्टरों का कहना है कि उम्र ज्यादा होने से मरीज को टीबी व किडनी संबंधी बीमारी थी। तबीयत बिगड़ने पर उसे भिण्ड जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत ज्यादा बिगडने पर ग्वालियर भेजा गया। रास्ते में ज्यादा तबीयत खराब हुई, तो एम्बुलेंस रोककर गोहद के सिविल अस्पताल में चेकअप कराया गया। यहां मरीज को मृत घोषित कर दिया।
Similar Post
-
एसजीपीसी ने पंजाब में ‘इमरजेंसी’ फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
अमृतसर, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। एसजीपीसी ने बृहस्पतिवार को पंजा ...
-
किसानों को नजरंदाज नहीं किया जा सकता: धनखड़
नई दिल्ली, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ...
-
केन्द्र सरकार ने की आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा
नई दिल्ली, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। केन्द्र सरकार ने दिल्ली विधा ...