रिजीजू, मेघवाल को संसदीय कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा

नई दिल्ली, मंगलवार, 11 जून 2024। कांग्रेस ने किरेन रिजीजू को संसदीय कार्य मंत्री और अर्जुन राम मेघवाल को उनके साथ राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद मंगलवार को कहा कि यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बारे में जरा भी विश्वास पैदा नहीं करना चाहते कि संसद पिछले 10 साल से जिस तरीक़े से चल रही थी उससे अलग ढंग से काम करे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) दोनों सदनों में जनता की इच्छा और जनादेश को मजबूती के साथ प्रतिबिंबित करता रहेगा।
रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘संसदीय मामलों के विभाग के आवंटन से एक बात बिल्कुल स्पष्ट है। प्रधानमंत्री इसे लेकर जरा भी विश्वास पैदा नहीं करना चाहते हैं कि संसद पिछले एक दशक में जिस तरीक़े से चल रही थी उससे अलग ढंग से काम करे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘परंतु ‘दिव्य’ संकेत कुछ भी हों, आनेवाले दिनों में ‘इंडिया गठबंधन’ का ध्येय बिल्कुल साफ़ है कि संसद के दोनों सदनों में लोगों की इच्छा और जनादेश को लगातार मजबूती से प्रतिबिंबित करते रहना है।’’


Similar Post
-
भाजपा संविधान से धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद को हटाने का प्रयास कर रही है: खरगे
भुवनेश्वर, शुक्रवार, 11 जुलाई 2025। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार ...
-
महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी भाजपा चुनाव ‘चोरी करने’ की फिराक में : राहुल
भुवनेश्वर, शुक्रवार, 11 जुलाई 2025। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष औ ...
-
आर्थिक लाभ हेतु काश्तकारों को बांस उत्पादन के लिए प्रोत्साहन मिले- राज्यपाल
- कम पानी वाले उपलब्ध क्षेत्रों में बांस उत्पादन, उससे होने वाल ...