Ampere ने लॉन्च की धांसू Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर

img

इलेक्ट्रिक दाेपहिया वाहन निर्माता एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने नई NXG इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की है। इस प्रीमियम स्कूटर को कंपनी ने 1,09,900 रुपये (एक्स शोरुम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिजिटल कंसोल के साथ पेश किया गया है। एम्पियर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से भारत में डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है। बता दें कि पानी में किया गया टेस्ट इसके जल प्रतिरोध होने की खासियत को प्रदर्शित करता है।

Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत: जहां तक फीचर्स की बात है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED लाइटिंग के अलावा चार्जिंग पोर्ट, हिल होल्ड असिस्टेंस, साइड स्टैंड अलर्ट, नेविगेशन, कस्टमाइजेबल राइड मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच का डिजिटल कंसोल दिया गया है। जो स्पीड ट्रैकिंग, तय की गई दूरी, चार्जिंग लेवल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें कॉल अलर्ट भी दिया गया है।

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ट्विन सस्पेंशन के साथ इस कैटेगरी में सबसे बेहतरीन हाइब्रिड स्विंग आर्म मिलता है। एयर-कूल ऑर्किटेक्चर के साथ बेहतरीन एयरो डाइनेमिक्स मिलता है। इसके अलावा EV में आपको हल्के एल्यूमीनियम ग्रैब हैंडल के साथ डिजाइन की गई बड़ी सीट मिलती है।

आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज़ांस्कर एक्वा, इंडियन रेड, लूनर व्हाइट और स्टील ग्रे जैसे चार आकर्षक रंगों में खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर आराम, स्‍टाइल, परफॉर्मेंस, इंटेलीजेंस और सेफ्टी के नए स्टैंडर्ड सेट करता है। वहीं सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनो-शॉक यूनिट दी गई है। कंपनी के मुताबिक इसमें Nex.ArmorTM इनेबल्ड लोड-स्ट्रेटिफाइड डिज़ाइन के साथ चार गुना मजबूत चेसिस दिया गया है।

Ampere Nexus बैटरी और रेंज : नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh की सबसे सुरक्षित LFP बैटरी दी गई है, इसे 4 किलोवाट पीक मोटर पावर के साथ जोड़ा गया है। इस बैटरी पैक को एक बार चार्ज करने पर यह EV 136KM की रेंज प्रदान करेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप फास्ट चार्जिंग की मदद से सिर्फ 3 घंटे 22 मिनट में फूल चार्ज कर सकते हैं। जहां तक कीमत की बात है तो इसे आप 1,09,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरु कर दी है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement