नरेन्द्र मोदी को अपनी पार्टी के सांसदों पर विश्वास नहीं था: कांग्रेस

img

नई दिल्ली, शुक्रवार, 07 जून 2024। कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक से पहले ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेता चुना गया क्योंकि मोदी को विश्वास नहीं था कि उनकी पार्टी के सांसद उन्हें अपना नेता चुनेंगे या नहीं। नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद राजग के नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और फिर नरेन्द्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा की संसदीय दल की बैठक नहीं हुई पर राजग ने एक तिहाई प्रधानमंत्री पहले ही नियुक्त कर दिया। यह इसलिए किया गया क्योंकि नरेन्द्र मोदी को विश्वास नहीं था कि भाजपा के चुने हुए सांसद उनको अपना नेता चुनेंगे या नहीं।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘ख़ुद बहुत कम वोटों से जीते सांसद नरेन्द्र मोदी की व्यक्तिगत अनिश्चितता और बौखलाहट का यह सीधा प्रमाण है। उन्होंने भाजपा के सांसदों की ‘बाईपास सर्जरी’ कर दी है।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement