हत्या के मामले में वांछित उत्तर प्रदेश की महिला को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 मई 2024। दिल्ली पुलिस ने हत्या के एक मामले में वांछित 22 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी महिला की जानकारी देने वालों को 25,000 रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला कैली तंवर को सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के फतेहपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की निवासी है और दीपक अगरोला-कर्मवीर काला गिरोह की भी सदस्य है। पुलिस के मुताबिक, तंवर उत्तर प्रदेश के लोनी पुलिस थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में वांछित थी और उसको गिरफ्तार करने में मदद करने वाले को 25,000 रुपये इनाम देने का ऐलान किया गया था। पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि महिला यहां फतेहपुर के एक घर में रह रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इलाके में छापा मारा और तंवर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक ने बताया, ”गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तंवर को सोमवार को फतेहपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।” कौशिक ने कहा कि पूछताछ के दौरान महिला ने हत्या की बात कबूल कर ली। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उसने पुरानी दुश्मनी के चलते इस अपराध को अंजाम दिया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला दीपक अगरोला-कर्मवीर काला गिरोह की सदस्य है। उन्होंने कहा, ”उत्तर प्रदेश पुलिस ने कैली की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।” डीसीपी ने बताया कि इससे पहले तीन मई को इसी मामले में वांछित मोहम्मद फैजान को पुलिस की विशेष टीम ने एक छोटी-सी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
Similar Post
-
दिग्गज राजनेता एसएम कृष्णा का निधन
बेंगलुरु, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। कर्नाटक और भारत के सबसे प्र ...
-
सिसोदिया ने हार के डर से बदली सीट: कांग्रेस
नई दिल्ली, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी ...
-
मुंबई में सड़क दुर्घटना में छह की मौत, 49 घायल
मुंबई, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। मुंबई के पूर्वी उपनगर कुर्ला (प ...