मिनी ट्रक पुल से टकराया, चार की मौत तीन घायल

गुना, सोमवार, 27 मई 2024। मध्यप्रदेश के गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र में आज तड़के एक मिनी ट्रक पुल से टकरा गया। दुर्घटना में चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मिनी ट्रक में सवार मृतक और घायल मूलत: कानपुर जिले के अलग-अलग गांवों के निवासी हैं। सभी लोग मजदूर थे और कर्नाटक सहित आसपास के क्षेत्रों में कपड़े के सामान की फेरी लगाते हैं। घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक को नींद आने की वजह से उसका नियंत्रण नहीं रहा और ट्रक पुल से टकरा गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों के नाम विकास नायक (18), श्याम सिंह (24), मीनू और रणवीर सिंह बताए जा रहे हैं, जबकि शाहरुख, अशोक और नवाब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।यह सभी लोग मिनी ट्रक में पीछे सवार थे और अपने सामान तथा तीन मोटर साइकिलों की सुरक्षा कर रहे थे। हादसे के दौरान नींद लगने की वजह से किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही म्याना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को जिला अस्पताल भिजवाया है। जिला अस्पताल में मृतक और घायलों के परिजनों का पहुंचना भी शुरु हो गया था, जिन्होंने हादसे के लिए पूरी तरह चालक को जिम्मेदार ठहराया है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर पिछले 20 वर्षों से कर्नाटक में कपड़े की फेरी लगाकर अपना जीवनयापन कर रहे थे।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...