कोटा, बूंदी में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत

img

कोटा, रविवार, 26 मई 2024।  राजस्थान के कोटा और बूंदी जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। प्रदेश के बूंदी जिले के हिंडोली थाने के थाना प्रभारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि रविवार सुबह अजमेर के ब्यावर से एक परिवार के नौ सदस्यों को लेकर आ रहा एक पिकअप वाहन सुबह करीब साढ़े छह बजे बसोली मोड़ पर पलट गया । उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई और परिवार के सात अन्य सदस्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मृत व्यक्तियों की पहचान मांगीलाल (45) और लालीबाई (45) के रूप में हुई है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने कहा कि एक अन्य घटना में, शनिवार शाम को कोटा जिले में दारा रेलवे के पास एनएच-52 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार चाचा भतीजे की मौत हो गयी । मोदक पुलिस थाने के थानाप्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान कुदायला गांव निवासी योगेश (14) और उसके चाचा रामकुमार सुथार (48) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए गए और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement