भारत ने बाढ़ प्रभावित केन्या को राहत सामग्री की दूसरी खेप भेजी

नई दिल्ली, मंगलवार, 14 मई 2024। भारत ने केन्या के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मंगलवार को 40 टन दवाओं और अन्य आपूर्तियों समेत राहत सामग्री की नई खेप भेजी। मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) की यह खेप सेना के एक परिवहन विमान में अफ्रीकी देश के लिए रवाना की गईं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 40 टन दवाओं, चिकित्सा आपूर्ति और अन्य उपकरणों से युक्त एचएडीआर सामग्री की दूसरी खेप केन्या के लिए रवाना हो गई है। (हम) एक ऐतिहासिक साझेदारी के लिए खड़े हैं, दुनिया के लिए विश्वबंधु हैं।’’ राहत सामग्री की पहली खेप पिछले सप्ताह केन्या भेजी गई थी। केन्या सरकार के आंकड़ों के अनुसार, इस अफ्रीकी देश में भयावह बाढ़ के कारण अनेक हिस्से प्रभावित हुए हैं और इसमें कम से कम 267 लोग मारे जा चुके हैं।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...