छत्तीसगढ़: 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, छात्राओं का रहा दबदबा
रायपुर, गुरुवार, 09 मई 2024। छत्तीसगढ़ में हाईस्कूल(10वीं) और हायर सेकेंडरी(12वीं) बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिये गये जिसमें इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष रेणु पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू ने परीक्षा परिणामों की घोषणा की। कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 50.74 रहा , वहीं 10वीं की परीक्षा का परिणाम 75.61 फीसदी रहा। बारहवी बोर्ड की परीक्षा में टॉप थ्री में तीन छात्राओं ने स्थान बनाया है।
इनमें महासमुंद की महक अग्रवाल पहले तथा बलौदाबाजार की कोमल दूसरे स्थान पर रही वहीं बलौदाबाजार की ही प्रीति और आयुषी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार 10वीँ बोर्ड की परीक्षा में सिमरन , होनिशा और श्रेयांश क्रमश: पहले , दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। पिल्ले ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में करीब छह लाख छात्र शामिल हुए थे। दोनों परीक्षाओं के परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट सीजीबीएसई.निक.इन अथवा रिजल्ट.सीजी.निक.इन पर देखे जा सकते हैं।
Similar Post
-
विदिशा में भीषण हादसा, राजस्थान के चार श्रद्धालुओं की मृत्यु
विदिशा, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ल ...
-
जम्मू-कश्मीर में चुनाव सहिंता के उल्लंघन के लिए नौ प्राथमिकी दर्ज
जम्मू, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर में आदर्श आचार संह ...
-
राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश
जयपुर, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने स ...