उप्र में दोपहर एक बजे तक 38.12 फीसदी मतदान
लखनऊ, मंगलवार, 07 मई 2024। भीषण गर्मी और कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 10 संसदीय सीटों के लिए मंगलवार को जारी मतदान में दोपहर एक बजे तक औसतन 38.12 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक मतदान संभल में 42.97 फीसदी रिकार्ड किया गया जबकि बरेली में सबसे कम 34.93 फीसदी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। इस दौरान आगरा में 36.89 प्रतिशत, आवंला में 36.95 प्रतिशत, बदायूं में 34.97 प्रतिशत, एटा में 39.87 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी में 39.09 प्रतिशत, हाथरस में 37.73 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 30.06 प्रतिशत,मैनपुरी में 38.32 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
संभल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउर्रहमान वर्क संभल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय में एक मतदान केंद्र के पास पहुंचे। उनके साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खां भी थे। चौधरी सराय में सपा प्रत्याशी वर्क की पुलिस से तीखी नोकझोक हो गई, इसी नोंकझोंंक के बीच पुलिस ने पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां को अनुमति न होने के बावजूद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के साथ होने पर चेतावनी दी जिसको लेकर भी पुलिस एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के बीच काफी बहस हुई।
मतदान शुरु होते ही कई निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयीं जिनमें कामकाजी घरेलू महिलाओं और मार्निंग वॉकर्स की तादाद सबसे ज्याद थी। बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिये मतदान केंद्राे पर व्हील चेयर्स की सुविधा मौजूद रही वहीं पहली बार वोट डालने जा रहे युवा मतदाताओं ने मतदान के बाद मतदान केंद्रो पर बने सेल्फी प्वाइंट पर फोटों खींचकर लोकतंत्र के महापर्व को यादगार बनाया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने कहा कि इस चरण में जिन 10 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली हैं। उन्होंने कहा, ''तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों में से आठ सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
उन्होंने कहा कि 20,415 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। उन्होने कहा मुरादाबाद, संभल, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदांयू और बरेली सहित 12 जिलों में मतदान हो रहा है। इस चरण में 1.01 करोड़ से अधिक पुरुष और 87.69 लाख महिलाओं सहित 1.89 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर आठ महिलाओं सहित 100 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला तय करेंगे।
Similar Post
-
उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत
देहरादून, मंगलवार, 10 सितम्बर 2024। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग ज ...
-
दो हजार रुपये से कम के ऑनलाइन लेनदेन और शोध अनुदान पर जीएसटी का विरोध करेंगे: आतिशी
नई दिल्ली, सोमवार, 09 सितम्बर 2024। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिश ...
-
कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने का प्रयास,एटीएस अलर्ट
कानपुर, सोमवार, 09 सितम्बर 2024। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले क ...