नगालैंड: दीमापुर में उगाही के खिलाफ व्यापारिक प्रतिष्ठानों का बंद

img

कोहिमा, शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024। भूमिगत समूहों की ओर से वसूली किए जाने के विरोध में नागालैंड की वाणिज्यिक राजधानी दीमापुर में दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान शुक्रवार को बंद रहे। यह बंद ‘दीमापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ (डीसीसीआई) ने आहूत किया है। अन्य जिलों के व्यापारिक संगठनों ने भी बंद को समर्थन दिया और एक दिन के बंद में शामिल हुए। डीसीसीआई ने कहा कि समूह कई तरह के टैक्स लगा रहे हैं, धमकी देते हैं, तलब करते हैं और इसका कोई अंत होते नहीं दिख रहा जिसके विरोध स्वरूप बंद का निर्णय लिया गया। डीसीसीआई ने राज्य सरकार से तत्काल कदम उठाने की अपील की और कहा कि कारोबारी समुदाय जिन हालात का सामना कर रहा है कानून प्रवर्तन एजेंसियां अब उनकी अनदेखी नहीं कर सकतीं। उसने नागरिक समाज से जुड़े संगठनों और लोगों से भी समर्थन की अपील की।

डीसीसीआई के अध्यक्ष अकाशे के झिमोमी ने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण है। यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य सरकार ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की है, झिमोमी ने कहा कि उन्हें भी इसका इंतजार है। ‘कोहिमा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज’ ने राज्य की राजधानी में दवा की दुकानों और होटलों को छोड़कर सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर 12 घंटे का बंद लागू किया है। अन्य जिलों में भी कमोबेश यहीं हालात रहे। ‘कन्फेडरेशन ऑफ नागालैंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ ने बंद को ‘‘पूरी तरह से उचित’’ बताया और कहा कि व्यापारिक समुदाय से वसूली और उनका उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement