निर्वाचन आयोग ने अरुणाचल प्रदेश में आठ मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया

ईटानगर, सोमवार, 22 अप्रैल 2024। भारत के निर्वाचन आयोग ने अरुणााचल प्रदेश में आठ मतदान केंद्रों पर पुन: मतदान कराने का आदेश दिया है जहां 19 अप्रैल को एकसाथ कराये लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी और हिंसा होने की जानकारी सामने आयी थी। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी लिकेन कोयु ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आयोग ने रविवार को एक आदेश में इन आठ मतदान केंद्रों पर मतदान को अमान्य घोषित किया और 24 अप्रैल को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक नए सिरे से मतदान कराने का आदेश दिया।
जिन मतदान केंद्रों में पुन: मतदान कराया जाएगा उनमें ईस्ट कामेंग जिले में बामेंग विधानसभा क्षेत्र में सारियो, कुरुंग कुमे में नयापिन विधानसभा सीट के तहत आने वाला लोंग्ते लोथ, अपर सुबनसिरी जिले में नाचो निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले डिंगसर, बोगिया सियुम, जिम्बरी और लेंगी मतदान बूथ शामिल हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, सियांग जिले में रुमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बोग्ने और मोलोम मतदान बूथ पर भी पुनर्मतदान कराया जाएगा। इस पूर्वोत्तर राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा की 50 सीटों पर 19 अप्रैल को हुए मतदान में कुल 8,92,694 मतदाताओं में से तकरीबन 76.44 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सत्तारूढ़ भाजपा ने 10 विधानसभा सीटें पहले ही निर्विरोध जीत ली हैं।


Similar Post
-
कोलकाता के धापा गोदाम में आग लगी
कोलकाता, शनिवार, 26 अप्रैल 2025। कोलकाता के धापा इलाके में एक गो ...
-
इसरो ने ‘चंद्रयान-4’ मिशन पर राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया
बेंगलुरु, शनिवार, 26 अप्रैल 2025। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संग ...
-
मणिपुर में हेरोइन, ‘ब्राउन शुगर’ समेत कई मादक पदार्थ जब्त किए गए, दो लोग गिरफ्तार
इंफाल, शनिवार, 26 अप्रैल 2025। मणिपुर के थौबल जिले में दो लोगों स ...