लोस चुनाव: भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने हरियाणा के अधिकारियों के साथ बैठक की
चंडीगढ़, मंगलवार, 02 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की एक टीम ने राज्य में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंतजामों की समीक्षा के लिए हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। पांच सदस्यीय टीम का नेतृत्व उप मुख्य चुनाव आयुक्त हिरदेश कुमार ने किया। एक विज्ञप्ति के अनुसार, सोमवार को यहां बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने की। हरियाणा की दस लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। बैठक में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर भी मौजूद थे। इस दौरान मुख्य सचिव प्रसाद ने कहा कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हर मोर्चे पर तैयारी की जा रही है।
प्रसाद ने कहा कि हरियाणा ने निर्वाचन आयोग से केंद्रीय सुरक्षा बलों की 200 कंपनी मांगी है। जिनमें से 15 पहले ही आ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में सभी 19,810 मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों का संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया है। इस बैठक में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने चुनाव आयोग की टीम को बताया कि दिव्यांग और 85 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
