हुंदै की बिक्री मार्च में सात प्रतिशत बढ़कर 7,77,876 इकाई रही
देश की दूसरी बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की कुल बिक्री मार्च में सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 65,601 इकाई रही। कंपनी ने मार्च 2023 में 61,500 वाहन बेचे थे। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने मंगलवार को बिक्री आंकड़े जारी किए। वाहनों की घरेलू थोक बिक्री पिछले महीने पांच प्रतिशत बढ़कर 53,001 इकाई रही। यह एक साल पहले इसी महीने में 50,600 इकाई थी।
निर्यात मार्च में 16 प्रतिशत बढ़कर 12,600 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 10,900 इकाई था। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 7,77,876 इकाइयों की अपनी अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 7,20,565 इकाइयों से आठ प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2022-23 में 1,53,019 इकाइयों की तुलना में निर्यात सात प्रतिशत बढ़कर 1,63,155 इकाई रहा। हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में 7.77 लाख इकाइयों की बिक्री कंपनी के विविध उत्पादों की स्वीकार्यता का प्रमाण है।
Similar Post
-
सोने में पांच दिन से जारी तेजी थमी, चांदी में भी गिरावट
कमजोर वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की क ...
-
एनबीसीसी को लखनऊ में 3,500 करोड़ रुपये की परियोजना मिली
सार्वजनिक क्षेत्र की निर्माण कंपनी एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड को लखन ...
-
ओडिशा में एसीएसआईएल ने गन्ने का मूल्य 420 रुपये बढ़ाकर 3,500 रुपये प्रति टन किया
ओडिशा में ‘अस्का कोऑपरेटिव शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एसीएसआईएल)&rsqu ...