'केजरीवाल सच्चे देशभक्त, अधिक दिनों तक जेल में नहीं रख सकते', इंडिया गठबंधन की महारैली से बोलीं सुनीता
नई दिल्ली, रविवार, 31 मार्च 2024। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि करोड़ों लोगों के दिल्ली में बसते हैं केजरीवाल इसलिए उन्हें अधिक दिनों तक जेल में नहीं रह सकते हैं, वह सच्चे देशभक्त हैं औऱ बहादुरी से लड़ाई लड़ रहे हैं। केजरीवाल ने इंडिया समूह की महारैली में केजरीवाल के संदेश को पढ़ते हुए कहा कि आज देश के एक सौ चालीस करोड़ देश वासियों से एक बड़ा भारत बनाने के लिए सहयोग मांगता हूं और नया भारत बनाने के लिए आमंत्रित करता है।
जेल में भारत माता के लिए सोचता हूं वह बहुत दुखी है औऱ दर्द से करार रही है। जब लोगों को महंगाई की वजह से दो वक्त की रोटी नहीं मिलती तो भारत माता को बहुत दुख होता है। जब सही इलाज के बिना जब लोग मर जाते हैं तो भारत मां बेबस और लाचार महसूस करती है। उन्होंने कहा कि जब कुछ नेता सुबह शाम लच्छेदार भाषण देते हैं और शानो शौकत से जीते हैं और अपने दोस्तों के साथ मिलकर देश लूटने में लगे हैं तब भारत मां को बहुत गुस्सा आता है।
ऐसे लोगों से भारत मां को सख्त नफरत है। आइये एक ऐसा भारत बनाते हैं जहां सभी को भरपेट खाना मिलेगा, हर हाथ को काम मिलेगा, कोई बेरोजगार नहीं होगा, कोई गरीब नहीं होगा, कोई अनपढ नहीं होगा। सभी को अच्छी शिक्षा, अच्छा इलाज मिलेगा, देश के कोने कोने में चौबीस घंंटे बिजली मिलेगी, सड़कें अच्छी होगी। एक ऐसा भारत बनायेंगे जहां कोई उंच नीच नहीं होगा, प्रेम और भाईचारा होगा।
केजरीवाल ने देशवासियों को इंडिया समूह की तरफ से छह गारंटी दी। पूरे देश में चौबीस घंटे बिजली का इंतेजाम करेंगे। कहीं कोई पावर कट नहीं होगा। पूरे देश के गरीबों की बिजली मुफ्त करेंगे। हर गांव में शानदान स्कूल बनायेंगे। हर गांव मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक बनायेंगे। हर जिले में शानदार अस्पताल बनायें। देश में हर व्यक्ति के बेहतर इलाज की सुविधा करायेंगे। किसानों को स्वानीनाथन की रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी पर फसलों के सही दाम दिलायेंगे। देश के अन्य राज्यों की तरह दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलायेंगे। सुनीता ने कहा कि भारत में यह तानाशाही नहीं चलेगी हम लड़ेगे जीतेंगे।
Similar Post
-
विदिशा में भीषण हादसा, राजस्थान के चार श्रद्धालुओं की मृत्यु
विदिशा, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ल ...
-
जम्मू-कश्मीर में चुनाव सहिंता के उल्लंघन के लिए नौ प्राथमिकी दर्ज
जम्मू, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर में आदर्श आचार संह ...
-
राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश
जयपुर, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने स ...