कोलकाता में अवैध बहुमंजिला इमारत ढहने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हुयी
कोलकाता, बुधवार, 20 मार्च 2024। पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के गार्डन रीच में पांच मंजिला निर्माणाधीन अवैध इमारत ढहने से एक और शव की बरामदगी के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर दस हो गयी है जबकि एक अन्य व्यक्ति लापता है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आज यहां बेमौसम बारिश के कारण बचाव अभियान फिर से शुरू करने में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने पहाड़पुर रोड के हजारी मोल्ला बागान में निकटवर्ती झुग्गी बस्ती में अभी भी तलाश जारी रखे हुए हैं। मलबे के नीचे दबे एक व्यक्ति को घायल अवस्था में पाया गया।
मृतकों में दो महिलाएं हैं, जो बहनें थीं और उनकी पहचान शमीम बेगम (44) और हसीना खातून (55) के रूप में हुई। उनके एक पुरुष रिश्तेदार का शव रविवार रात को बरामद किया गया। निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर सो रहे दो चचेरे भाई और एक राजमिस्त्री हताहत हो गए। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह इमारत एक जलाशय को कवर करने के बाद लगभग एक साल से बनाई जा रही थी। प्रमोटर एमडी वसीम और उनके व्यापारिक भागीदार मो सरफराज को गिरफ्तार कर लिया गया। सरफराज उस प्लॉट का मालिक भी है, जहां एक चार फुट की गली में पांच मंजिला इमारत बनाई जा रही थी। सूत्रों ने कहा कि उसी क्षेत्र में अवैध छह और बहुमंजिला इमारतों की पहचान की गई है।
Similar Post
-
माकपा नेता समेत दो लोग प्रदर्शनकारी चिकित्सकों पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार
कोलकाता, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। माकपा के नेता कलातन दासगुप्ता ...
-
जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
श्रीनगर, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के कैम्प में किया हमलासुकमा
सुकमा, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्स ...