आईपीएस अधिकारी एके चौधरी को जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

जम्मू, रविवार, 25 फ़रवरी 2024। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1991 बैच के अधिकारी ए.के. चौधरी को जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। विशेष पुलिस महानिदेशक (अपराध) चौधरी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सतीश चंद्र का स्थान लेंगे, जो जेकेपीएससी अध्यक्ष के रूप में 18 महीने के कार्यकाल के बाद पिछले साल एक नवंबर को सेवानिवृत्त हुए थे। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की ओर से जारी बयान में कहा गया है ‘…केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने एके चौधरी को जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह 62 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक पीएससी के अध्यक्ष के पद पर रहेंगे।’ आदेश के मुताबिक, 59 वर्षीय चौधरी की नियुक्ति उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगी।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...