तमाशा करने के मकसद से केजरीवाल के घर गईं पुलिस : आप

नई दिल्ली, शनिवार, 03 फ़रवरी 2024। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि तमाशा करने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पुलिस भेजी है। आप ने एक्स पर कहा, ''एक सवाल का जवाब भी नहीं दे पाई भाजपाई पुलिस इसलिए तमाशा करने के मकसद से श्री मोदी ने श्री केजरीवाल के घर पुलिस भेजी है। यह किस कानून में लिखा है नोटिस सिर्फ मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से दिया जा सकता है? इससे साफ है भाजपा को सिर्फ तमाशा करना है। आप नेता और राज्यसभा संसद संदीप पाठक ने कहा, एक-एक करके देश की सारी संस्थाएँ मोदी जी बर्बाद कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस को अब अपने नौटंकी का हिस्सा बना लिये हैं । सभी अधिकारियों को अब ''नहीं'' कहना सीखना पड़ेगा चाहे जितना भी दबाव आये। उन्होंने कहा कि इतना कुछ काम है देश में जो करना है पर भाजपा सिर्फ़ स्लोगन और नाटक में लगी है । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर दिल्ली पुलिस की टीम एक मामले में नोटिस देने पहुंची है।


Similar Post
-
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 36 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था सिक्किम पहुंचा
गंगटोक, सोमवार, 16 जून 2025। कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 36 तीर् ...
-
अहमदाबाद विमान दुर्घटना: पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी का शव परिजनों को सौंपा गया
अहमदाबाद, सोमवार, 16 जून 2025। अहमदाबाद में पिछले सप्ताह एअर इं ...
-
कोलकाता के खिदिरपुर बाजार में आग लगी, कोई हताहत नहीं
कोलकाता, सोमवार, 16 जून 2025। दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के भीड़भाड़ ...