केरल के जंगल में भटकी पुलिस टीम, बचाई गई
पलक्कड़ (केरल), बुधवार, 31 जनवरी 2024। उत्तरी केरल के पलक्कड़ जिले में घने वनक्षेत्र में तलाशी अभियान पर गई 14 सदस्यीय पुलिस टीम वापसी के दौरान भटक गई, लेकिन वन विभाग के त्वरित प्रतिक्रिया दल ने बुधवार सुबह उन्हें बचा लिया। पुलिस टीम में अगाली के पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) भी शामिल थे। टीम भांग की खेती के बारे में जानकारी मिलने के बाद अट्टापडी वनक्षेत्र में गई थी। पुलिस उपाधीक्षक ने मीडियाकर्मियों को बताया कि टीम को भांग के खेत मिले और उसे नष्ट कर दिया गया। लेकिन अभियान में समय लगा और लौटते समय अंधेरा होने के कारण वे जंगल के अंदर रास्ता भटक गए। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं थे और जब उन्हें कनेक्टिविटी मिली तो उन्होंने वन विभाग को सूचित किया जिसने एक त्वरित प्रतिक्रिया दल (आरआरटी) भेजा।
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, ‘‘आरआरटी टीम रात लगभग एक बजे हमारे पास पहुंची और फिर जीपीएस का उपयोग करके हमें जंगल से बाहर आने में मदद मिली।’’ उन्होंने यह भी कहा कि वनक्षेत्र में जंगली जानवरों से संबंधित समस्याएं थीं, लेकिन टीम उनसे निपटने के लिए तैयार थी। आरआरटी के एक सदस्य ने कहा कि उन्हें मंगलवार रात करीब आठ बजे पुलिस टीम की स्थिति के बारे में जानकारी मिली और तुरंत 12 सदस्यीय दल को बचाव के लिए भेजा गया। वन अधिकारी ने बताया कि आधी रात के करीब टीम पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची। उन्होंने टीवी चैनलों को बताया, ‘‘वे (पुलिसकर्मी) थके हुए थे क्योंकि वे सुबह से तलाशी अभियान में लगे थे। सुबह लगभग छह बजे हमने रस्सियों और उपकरणों की मदद से उन्हें बाहर निकालना शुरू किया। हमने उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया।’’
Similar Post
-
धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर से चारधाम शीतकालीन प्रवास स्थल यात्रा की शुरुआत की
देहरादून, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पु ...
-
शीतकालीन कार्य योजना: दिल्ली सरकार ने बेघरों के लिए 235 टेंट तैयार किए
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर ...
-
भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव के बीच विदेश सचिव मिसरी सोमवार को ढाका का दौरा करेंगे
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोम ...