राजस्थान में बीते साल लगभग 17 लाख विदेशी पर्यटक आए
जयपुर, सोमवार, 29 जनवरी 2024। राजस्थान में बीते साल लगभग 17 लाख पर्यटक घूमने और यहां की ऐतिहासिक विरासत को देखने आए। राजस्थान विधानसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी गई है। एक अतारांकित प्रश्न के जवाब में दी गई जानकारी के अनुसार साल 2023 में राजस्थान में 17,90,51,925 घरेलू पर्यटक और 16,99,869 विदेशी पर्यटक आए। इसके अनुसार साल 2020 में 1,51,17,239 घरेलू और 4,46,467 विदेशी, साल 2021 में 2,19,88,734 घरेलू और 34,806 विदेशी तथा साल 2022 में 10,83,28,156 घरेलू और 39,684 विदेशी पर्यटक राजस्थान की यात्रा पर आये। विधायक कालीचरण सराफ ने अपने प्रश्न में राज्य में जनवरी 2020 से दिसंबर 2023 तक की गई घरेलू-विदेशी पर्यटक यात्राओं का वर्षवार विवरण मांगा था। सरकार की ओर से दिए गए जवाब के अनुसार में राज्य में घरेलू-विदेशी पर्यटक यात्राओं से प्राप्त राजस्व का संकलन पर्यटन विभाग द्वारा नहीं किया जाता।
Similar Post
-
महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुई उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
महाकुंभ नगर (उप्र), बुधवार, 22 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश मंत्रिमं ...
-
तेलंगाना सरकार ने दावोस में एमईआईएल के साथ किए तीन बड़े समझौते
हैदराबाद, बुधवार, 22 जनवरी 2025। तेलंगाना सरकार ने मंगलवार शाम ...
-
राजस्थान के अनेक इलाकों में सर्दी का दौर जारी
जयपुर, बुधवार, 22 जनवरी 2025। राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी का ...