हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचे
शिमला, सोमवार, 22 जनवरी 2024। हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री और कांग्रेस की राज्य इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह पार्टी लाइन से हटकर राम मंदिर में ‘रामलला’ के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार को अयोध्या पहुंचे। राज्य के एक अन्य कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा भी समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे। इससे पहले, समारोह के लिए निमंत्रण स्वीकार करते हुए सिंह ने इसे जीवन में मिलने वाला एक अवसर करार दिया एवं वादा किया था कि वह कार्यक्रम में शामिल होंगे। हालांकि कांग्रेस आलाकमान के समारोह में शामिल होने से इनकार करने के बाद उन्हें अपना रुख बदलना पड़ा था।
उन्होंने उस दौरान कहा था कि जब भी संभव होगा, वह मंदिर जाएंगे। लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि वह 22 जनवरी को होने वाले समारोह में शामिल होंगे या नहीं। सिंह रविवार को चंडीगढ़ से लखनऊ पहुंचे। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री को उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘राज्य अतिथि’ घोषित किया था। उन्होंने राज्य में अपने समकक्ष जितिन प्रसाद से भी मुलाकात की।
Similar Post
-
यूजीसी को नियमों में बदलाव का प्रस्ताव लाने से पहले राज्य सरकारों से बातचीत करनी चाहिए थी: सुधाकर
बेंगलुरु, बुधवार, 15 जनवरी 2025। कर्नाटक के मंत्री एम. सी. सुधाकर ...
-
प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली विस क्षेत्र से किया नामांकन दाखिल
नई दिल्ली, बुधवार, 15 जनवरी 2025। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के न ...
-
अदालत ने एमयूडीए घोटाले में सीबीआई जांच की याचिका पर सुनवाई 27 जनवरी तक स्थगित की
बेंगलुरु, बुधवार, 15 जनवरी 2025। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मैसूर ...