ब्रेन सर्जरी के दौरान पेशेंट ने बजाई बांसुरी
ब्रेन और ट्यूमर सर्जरी का सुनते ही अक्सर लोग ड़र जाते हैं। ऑपरेशन थियेटर के माहौल को पेशेंट्स फ्रेंडली बनाने के लिए म्युजिक भी प्लेे किया जाता है। हाल ही में ब्रेन सर्जरी के दौरान पेशेंट् ने बांुसरी बजाकर आश्चर्यचकित कर दिया। हूस्टन हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर में 63 साल की महिला की ब्रेन सर्जरी हो रही थी। यह प्रोफेशनल बांसुरी वादक बांसुरी बजा रही थी। यह महिला एक डिसआर्डर से ग्रसित थी। इसकी वजह से वह कंपकपाते हुए हाथों से बांसुरी बजा पा रही थी। इलाज के लिए डीप ब्रेन स्टीमुलेशन सर्जिकल प्रोसिजर के दौरान उसने यह परफोर्मेंस दी। इस प्रोसिजर के दौरान ब्रेन में छोटी-छोटी इलेक्ट्रोड को लगाया जा रहा था। इनसे ब्रेन मंे लगातार इलेक्ट्रिक करंट पैदा होने से टर्मर डिसऑर्डर और पार्किन्सन डिजीज के लक्षण कम होते हैं। स्टीमुलेशन कंट्रोल करने के लिए चेस्ट में बैटरी पैक भी लगाया हुआ था। प्रोसिजर के दौरान सर्जन्स ने यह देखा कि उसके हाथ सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं। बांसुरी बजाते हुए उसके हाथ अच्छी तरह से काम कर रहे थे।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...