अल्पसंख्यक मामलात विभाग के शासन सचिव राजन विशाल ने किया औचक निरीक्षण
जयपुर, मंगलवार, 16 जनवरी 2024। अल्पसंख्यक मामलात विभाग के शासन सचिव श्री राजन विशाल ने मंगलवार सुबह शिक्षा संकुल स्थित अल्पसंख्यक मामलात निदेशालय का औचक निरीक्षण किया। श्री विशाल ने विभाग की सभी शाखाओं का दौरा कर विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अधिकारी राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचा कर लाभान्वित कराएं और लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें । शासन सचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, अधिकारी सुनिश्चित करें कि इन योजनाओं का लाभ लेने में किसी को भी कोई परेशानी ना हो़। निदेशालय में आने वाली हर शिकायत का इंद्राज हो और समस्या का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित हो।
उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग में आने वाले सभी शिकायतों का संतोषजनक जवाब देने के साथ ही शिकायतों को संबंधित शाखा में भेजकर उसका यथासंभव समाधान करवाया जाए। साथ ही निरन्तर फॉलो-अप भी किया जाए। विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव श्री जमील अहमद कुरैशी ने विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों का परिचय करवाया। इस दौरान विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती मंजू, उप निदेशक डॉ.महमूद अली, मदरसा बोर्ड के सचिव श्री सैयद मुकर्रम शाह , सहायक निदेशक श्री सुशील कुमार सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
