सीएम सिद्धारमैया ने कहा- गैंगरेप के मामले में शामिल किसी व्यक्ति को बख्शने का सवाल ही नहीं उठता
हावेरी, सोमवार, 15 जनवरी 2024। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को कहा कि एक मुस्लिम महिला से बलात्कार के मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शने का सवाल ही नहीं उठता । महिला से उसी के समुदाय के छह युवकों ने कथित तौर पर बलात्कार किया था। छह लोगों ने हावेरी जिले के हंगल तालुक में स्थित एक होटल में घुसकर कथित तौर पर वहां एक कमरे में ठहरे एक अंतरधार्मिक युगल पर आठ जनवरी को हमला कर दिया था। इसके बाद हमलावरों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है। धर्म और जाति से परे हम किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं देंगे।’’ सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि किसी को बख्शने का सवाल ही नहीं उठता। इस सवाल पर कि सरकार की ओर से किसी ने उन्हें सांत्वना नहीं दी या कोई राहत नहीं दी, मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अभी आवेदन मिला है और सरकार उनकी याचिका पर विचार करेगी।
विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की भाजपा की मांग पर सिद्धारमैया ने कहा कि अभी मामले की जांच पुलिस कर रही है और जो लोग एसआईटी का हिस्सा होंगे वे भी पुलिसकर्मी ही होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जांच जारी है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आने दीजिए। हम केवल इसलिए एसआईटी का गठन नहीं करेंगे कि पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इसकी मांग की है।’’
इस बीच 26 वर्षीय पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जब उसे उसके घर पहुंचाया गया तो उसे कोई सुरक्षा नहीं मुहैया कराई गई। उसने कहा कि कम से कम दो आरोपी जिनकी तस्वीर पुलिस ने उसे दिखायी थी, वे अपराध में शामिल नहीं थे। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस मामले की जांच गंभीरता से नहीं कर रही थी।
पीड़िता के मुताबिक यह घटना आठ जनवरी को दोपहर एक बजे की है जब वह केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) में चालक के रूप में कार्यरत एक 40 वर्षीय व्यक्ति के साथ होटल के कमरे में ठहरी थी। पीड़िता ने कहा कि चालक के साथ उसके पिछले तीन साल से संबंध थे। होटल के कमरे के अंदर हमले से जुड़े पूरे घटनाक्रम को गिरोह द्वारा फिल्माया गया था। पुलिस ने कहा कि इसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया मंच पर प्रसारित कर दिया गया। एक कथित वीडियो में छह लोगों को एक कमरे का दरवाजा खटखटाते देखा जा सकता है।
Similar Post
-
एसजीपीसी ने पंजाब में ‘इमरजेंसी’ फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
अमृतसर, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। एसजीपीसी ने बृहस्पतिवार को पंजा ...
-
किसानों को नजरंदाज नहीं किया जा सकता: धनखड़
नई दिल्ली, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ...
-
केन्द्र सरकार ने की आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा
नई दिल्ली, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। केन्द्र सरकार ने दिल्ली विधा ...