पश्चिम बंगाल: ईडी की टीम पर हमलों के मद्देनजर कार्यवाहक ईडी निदेशक कोलकाता पहुंचे

img

कोलकाता, मंगलवार, 09 जनवरी 2024। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यवाहक प्रमुख राहुल नवीन कथित सार्वजनिक वितरण और धान खरीद घोटाले की जांच की समीक्षा और पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम पर हमलों की पृष्ठभूमि में स्थानीय ईडी प्रतिष्ठान की सुरक्षा चिंताओं पर चर्चा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मध्य रात्रि को यहां पहुंचे ईडी प्रमुख के मंगलवार को एजेंसी के कोलकाता स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ घायल अधिकारियों से भी मिलने की उम्मीद है।

उनके यहां राजभवन में राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से भी मुलाकात करने की संभावना है। तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली स्थित परिसरों पर छापेमारी के लिए पांच जनवरी को पहुंची ईडी की टीम पर हुए हमले में उसके तीन अधिकारी घायल हो गए थे और उनके मोबाइल, लैपटॉप और बटुए ‘‘लूट’’ लिए गए थे।

शेख फिलहाल फरार हैं और ईडी ने उनके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर (एलसी) जारी किया है। शेख को देश से बाहर जाने से रोकने के लिए सभी जमीनी, वायु और समुद्री बंदरगाहों को अलर्ट कर दिया गया है। पांच जनवरी को ही उक्त जिले के बनगांव में एक अन्य तृणमूल कांग्रेस नेता शंकर आद्या की गिरफ्तारी के दौरान एजेंसी की एक और टीम पर हमला किया गया और उनका वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ईडी प्रमुख हमले के संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अन्य जांच के सिलसिले में प्रगति पर भी चर्चा होगी।’’

ईडी ने प्रेस में दिए बयान में दावा किया कि यह बहुत बड़ा ‘‘घोटाला’’ है और एक संदिग्ध द्वारा हस्तांतरित की गई अपराध की राशि 9,000-10,000 करोड़ रुपये थी, जिसमें से 2,000 करोड़ रुपये ‘‘या तो सीधे सीधे दुबई या फिर बांग्लादेश के जरिए हस्तांतरित किए जाने का संदेह है’’। ईडी ने इस मामले की जांच में पिछले साल पश्चिम बंगाल के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता ज्योतिप्रिय मलिक और उनके सहयोगी बाकिबुर रहमान को गिरफ्तार किया था जबकि आद्या को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। मलिक, रहमान और एक कंपनी एनपीजी राइस मिल के खिलाफ धन शोधन का आरोप पत्र एजेंसी ने पिछले साल दिसंबर में कोलकाता की एक अदालत में दायर किया था।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement