राज्यसभा के सभापति ने सदन के उपाध्यक्षों के पैनल का किया पुनर्गठन

नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को उच्च सदन के उपाध्यक्षों के नए पैनल की घोषणा की। धनखड़ ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उच्च सदन के उपाध्यक्षों के पैनल का पुनर्गठन किया गया है जो चार दिसंबर 2023 से प्रभावी होगा।
पुनर्गठित पैनल में कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एस फॉन्गनान और दर्शना सिंह, मनोनीत सोनल मान सिंह, बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा, वाईआरएस कांग्रेस के वी विजयसाई रेड्डी, तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर राय, निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा शामिल हैं। इससे पहले सुबह उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर राज्यसभा ने अपने पूर्व सदस्यों ललित भाई मेहता, बसंती शर्मा, एम एस स्वामीनाथन, एम एस गिल और डी बी चंद्रे गौड़ा को श्रद्धांजलि दी। सभापति धनखड़ ने इन पूर्व सदस्यों का पिछले दिनों निधन हो जाने का जिक्र किया और सदस्यों ने दिवंगत पूर्व सदस्यों के सम्मान में कुछ क्षणों का मौन रखा।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...