गंजे यहां आकर हो जाते है खुश!

img

गंजे लोग अक्सर आप से बहुत परेशान होते है क्योंकि लोग उनका गंजे होने की वजह से मजाक उडाते है। लेकिन एक ऎसी जगह जहां गंजे लोगों का बहुत सम्मान किया जाता है। जी हां, ये पूरी दुनिया में एक ऎसी जगह है जहां गंजेपन को खूबसूरत होने का दर्जा दिया जाता है। यहां गंजे लोगों को आप तनाव में या फिर बाल न होने की वजह से शर्मिदा कभी नहीं देखेंगे क्योंकि यहां उनके लिए हैं खुश होने के कई मौके। स्वागत है आपका एक जापानी रेस्टोरेंट में जहां गंजे मेहमानों को खास तरह का डिस्काउंट दिया जाता है। ऎसे लोगों की यहां बहुत इज्जत होती है और खास सुविधाएं भी दी जाती हैं। अब बुरा क्यों महसूस करें! इस रेस्टोरेंट की मालकिन योशिको टोयोडा का कहना है कि गंजा होना जापान में एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। इसलिए ताकि ऎसे लोगों अपनी हालत पर कोई तरस न आए, इसलिए उन्हें खाने-पीने पर खास डिस्काउंट दिया जाता है। ऎसा भी है कि अगर वो लोग अपने जैसे कई लोगों को वहां एक साथ लेकर आते हैं, तो उन्हें और भी डिस्काउंट दिया जाता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement