गंजे यहां आकर हो जाते है खुश!
गंजे लोग अक्सर आप से बहुत परेशान होते है क्योंकि लोग उनका गंजे होने की वजह से मजाक उडाते है। लेकिन एक ऎसी जगह जहां गंजे लोगों का बहुत सम्मान किया जाता है। जी हां, ये पूरी दुनिया में एक ऎसी जगह है जहां गंजेपन को खूबसूरत होने का दर्जा दिया जाता है। यहां गंजे लोगों को आप तनाव में या फिर बाल न होने की वजह से शर्मिदा कभी नहीं देखेंगे क्योंकि यहां उनके लिए हैं खुश होने के कई मौके। स्वागत है आपका एक जापानी रेस्टोरेंट में जहां गंजे मेहमानों को खास तरह का डिस्काउंट दिया जाता है। ऎसे लोगों की यहां बहुत इज्जत होती है और खास सुविधाएं भी दी जाती हैं। अब बुरा क्यों महसूस करें! इस रेस्टोरेंट की मालकिन योशिको टोयोडा का कहना है कि गंजा होना जापान में एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। इसलिए ताकि ऎसे लोगों अपनी हालत पर कोई तरस न आए, इसलिए उन्हें खाने-पीने पर खास डिस्काउंट दिया जाता है। ऎसा भी है कि अगर वो लोग अपने जैसे कई लोगों को वहां एक साथ लेकर आते हैं, तो उन्हें और भी डिस्काउंट दिया जाता है।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...